logo

संत रविदास व्याख्या केन्द्र (CCRT से सम्बद्व)

Dedicated to Scintillating Educational values…

संत रविदास व्याख्या केन्द्र (CCRT से सम्बद्व)

परियोजना वाराणसी में व्याख्या केन्द्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परिकल्पित वाराणसी में शैक्षिक संस्थानो में व्याख्या केन्द्र के विकास स्थापना में संस्कृति मंत्रालय ही एक पहल है 25 दिसम्बर 2014 को वाराणसी में अपने भाषण में उन्होने वाराणसी में कुछ स्कूल और कालेजो को इस तरह विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि काशी की परम्परा और विरासत को सहेजा जा सके। जब यह परियोजिना आरम्भ हुयी तब वाराणसी के 34 स्कूलो को चयनित किया गया  जो CCRT, Spic May  सहित्य अकादमी, तथा अन्य संस्थाओ द्वारा सम्बद्व किया गया तत्पश्चात CCRT  द्वारा 11 विद्यालयो को सम्बद्व किया गया जिसमें गुरू नानक खालसा बालिका इण्टर कालज में संत रविदास व्याख्या केन्द्र शुरू किया गया जिसका मूख्य उद्देश्य संत रविदास जी के जीवन परिचय, प्रेक्षक प्रसंगो तथा किस प्रकार से उन्होने सामाजिक कुरीतियो को दूर करने में अपना जीवन समर्पित किया, इसके बारे में छात्राआें को अवगत कराना था जिससे काशी की विरासत व परम्परा सहेजा जा सके और आने वाली पीढियो को इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके, व्याख्या केन्द्र में प्रतिवर्ष प्रत्येक माह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए संचालित की जाती है और माह के अन्त में चयनित छात्राओ को विद्यालय की निदेशिका और प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कृत किया जाता है।

up